गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017

ubuntu की शुरुवात कैसे हुई ?

with 0 Comment


Mark Richard Shuttleworth आफ्रीकी मूल के entrepreneur और अंतरिक्ष पर्यटक। Mark  की वजह से आज ubuntu  का अस्तित्व है। २००४  में Canonical Ltd नामक कंपनी की शुरुवात होती है, उसके फाउंडर थे  Mark। अप्रैल २००४ में  Mark ने १०-१२ developers को इकट्टा किया । ये developers Debian, GNOME और  GNU Arch projects पर काम कर रहे थे या फिर उसमे एक्सपर्ट थे । Mark ने सब से पूछा क्या आप एक बेहतरीन ऑपरेटिंग इस्तेम(operating system) बना सकते हो ? तो उस पर सबका जवाब "हा" यही था। अब  operating system तोह बनानी है, लेकिन कैसे ??

उस के लिए Mark के दिमाग  में एक plan  था । उसने ६ महीने का time दे दिया सारे  developers  को और कहा की एक test model  बनाओ । तोह Mark के मार्गदर्शन में सारे developers ने मेहनत  की और फिर ६ महीने बाद ऑक्टम्बर में  बनता है  ubuntu का Ubuntu 4.10 version. इस version  को कहा गया Warty Warthog. फिर ये ६ महीने का time  period  एक rule बन गया, और हर ६ महीने बाद ubuntu  के नए version आने लग गए ।  इस तरह शुरुवात हुई ubuntu की, आपको ये ब्लॉग कैसे लगा ये जरूर बताएगा ।




source  : 

https://wiki.ubuntu.com/Releases
https://en.wikipedia.org/wiki/Mark_Shuttleworth
              

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Blogger द्वारा संचालित.