#ubuntu लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#ubuntu लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017

Ubuntu नाम का मतलब ?

with 0 Comment

mark shuttleworth जीनके मार्गदर्शन से ubuntu बना , ये नाम उनकीही देन है। mark जी जिद्द थी कि नाम ubuntu हि होना चाहिये।

Ubuntu नाम का उपयोग बहोत सारे आफ्रिकन भाषाओंमे किया जाता है। mark खुद आफ्रिकन होनेे कि वजह से अपने भाषा का नाम रखने कि उनकी जिद्द थी, और वह पूरी भी हुई ।

Ubuntu का मतलब होता है " दुसरोके के लिये मानवता का भाव होना "। तोह जब भी आप ubuntu नाम सुनोगे तोह एक बहतरीन operating system के अलावा दुसरा मतलब का भी स्मरण किजिये और मानवता का भाव अपने भीतर हमेशा रखीये ।

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017

ubuntu की शुरुवात कैसे हुई ?

with 0 Comment


Mark Richard Shuttleworth आफ्रीकी मूल के entrepreneur और अंतरिक्ष पर्यटक। Mark  की वजह से आज ubuntu  का अस्तित्व है। २००४  में Canonical Ltd नामक कंपनी की शुरुवात होती है, उसके फाउंडर थे  Mark। अप्रैल २००४ में  Mark ने १०-१२ developers को इकट्टा किया । ये developers Debian, GNOME और  GNU Arch projects पर काम कर रहे थे या फिर उसमे एक्सपर्ट थे । Mark ने सब से पूछा क्या आप एक बेहतरीन ऑपरेटिंग इस्तेम(operating system) बना सकते हो ? तो उस पर सबका जवाब "हा" यही था। अब  operating system तोह बनानी है, लेकिन कैसे ??

उस के लिए Mark के दिमाग  में एक plan  था । उसने ६ महीने का time दे दिया सारे  developers  को और कहा की एक test model  बनाओ । तोह Mark के मार्गदर्शन में सारे developers ने मेहनत  की और फिर ६ महीने बाद ऑक्टम्बर में  बनता है  ubuntu का Ubuntu 4.10 version. इस version  को कहा गया Warty Warthog. फिर ये ६ महीने का time  period  एक rule बन गया, और हर ६ महीने बाद ubuntu  के नए version आने लग गए ।  इस तरह शुरुवात हुई ubuntu की, आपको ये ब्लॉग कैसे लगा ये जरूर बताएगा ।




source  : 

https://wiki.ubuntu.com/Releases
https://en.wikipedia.org/wiki/Mark_Shuttleworth
              

बुधवार, 8 फ़रवरी 2017

ubuntu में सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने के तरीके

with 0 Comment
Ubuntu ऑपरेटिंग सिस्टम  में पिचले ३ साल से used कर रहा हु, शुरवात में मुझे बहोत तकलीफ हुई क्यूकी में बहोत समय से windows ऑपरेटिंग सिस्टम used कर रहा था, windows और Ubuntu में सबसे बड़ा difference जो मुझे महसूस हुआ वह था सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने का तरीका, उसके लिए हम एक उदाहरण लेते है 


अगर मुझे 4k downloader  नामक सॉफ्टवेर विंडोज १० में इनस्टॉल करना होगा तोह में उसकी सेटअप फाइल डाउनलोड करनी पड़ेगी 



फिर उस सेटअप फाइल को डबल क्लिक करके फिर इनस्टॉल करना पड़ेगा 



लेकिन ubuntu में सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने के अलग अलग तरीके होते है 
सबसे आसान तरीका होता है ubuntu सॉफ्टवेर सेंटर से इनस्टॉल करना 


ubuntu सॉफ्टवेर सेंटर ऐसा सॉफ्टवेर होता है जो दुसरे सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने में, हमारी सहायता करता है, हमे सिर्फ search करना होता है और उस सॉफ्टवेर पर क्लिक करना होता है , फिर उस सॉफ्टवेर के बाजु में install नामक बटन होता है, उसपर क्लिक करके सॉफ्टवेर इनस्टॉल हो जाता है लेकिन इस सॉफ्टवेर सेंटर में सारे सॉफ्टवेर नहीं मिल पाते है, इस लिए दुसरे तरिकोंका इस्तमाल किया जाता है


उसमे दूसरा तरीका होता है .deb फाइल डाउनलोड करना, ये फाइल डाउनलोड होने बात डबल क्लिक करना है , फिर उस सॉफ्टवेर का इनस्टॉल होने की प्रक्रिया ubuntu सॉफ्टवेर सेंटर द्वारा शुरू हो जाती है, 


फिर और भी एक तरीका होता है उसमे टर्मिनल कमांड्स का इस्तमाल किया जाता है, उसमे पाहिले जो सॉफ्टवेर इनस्टॉल करना है उसकी repository को add करना होता है, फिर उसकी मदत से सॉफ्टवेर इनस्टॉल होता है, एक उदहारण से समजते है 


अगर मुझे pinta नामक सॉफ्टवेर इनस्टॉल करना है तोह मुझे पहले टर्मिनल ओपन करना होगा , फिर उस में कमांड का इस्तमाल करके pinta की repository add करनी होगी और फिर सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने वाली कमांड का इस्तमाल करना होगा 


sudo add-apt-repository ppa:moonlight-team/pinta
sudo apt-get update
 sudo apt-get install pinta


मैंने इन तीन तरिकोंका इस्तमाल किया है ubuntu में सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने लिए, अगर आप और भी तरीके जानते हो तोह कमेंट में जरुर लिहना

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017

solve your ubuntu terminal error problem (hindi)

with 0 Comment

सोमवार, 30 जनवरी 2017

Ubuntu में google chrome कैसे install करे

with 0 Comment

रविवार, 29 जनवरी 2017

ubuntu में सभी installed application कैसे ढूंढे ?

with 0 Comment
1. ubuntu dashboard  को open  कीजिये 


2. Dashboard open होने के बाद कैसा दीखता है 


3. A  नाम के symbol  पर क्लिक करे 



4. installed पर क्लिक करे 


5. आपको सारे  एप्लीकेशन दिख जायेंगे 




शनिवार, 28 जनवरी 2017

apt-get install काम ना करे तोह ??

with 0 Comment
अगर मुझे कोई software या फिर कोई application  install  करना है तोह 

apt-get install software_name

या फिर 

sudo apt-get install software_name

for example





अगर ये दोनों commands  से आपका software install  नहीं हो रहा है तोह 

sudo apt-get install -f  software_name 



Blogger द्वारा संचालित.