#news लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#news लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 22 फ़रवरी 2017

Kaspersky ला रहा है नयी ऑपरेटिंग सिस्टम

with 0 Comment


Kaspersky कंपनी साइबर सिक्योरिटी और anti-viruses बनानेका काम करती है। Kaspersky का antivirus आप  उनके वेबसाइट पर जा के  डाउनलोड कर करते है ।  

Kaspersky कंपनी पिछले १४ साल से ये ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रही हे । कोई भी नयी ऑपरेटिंग इस्तेम आती है तोह हम सोचते है की यह linux  का base  इस्तमाल करके बनी होगी या फिर एंड्राइड कस्टम रोम से । पर Kaspersky की ये ऑपरेटिंग सिस्टम जीरो से बनाई गयी है, याने की किसी भी बनी  बनाई ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग इसमें नहीं किया गया । किसी भी linux , एंड्राइड या फिर विंडोज का base  यहाँ पर इस्तमाल नहीं किया गया है । इसी लिए इस को बनाने के लिए १४ साल लगे । ये ऑपरेटिंग सिस्टम linux  जैसी भी नहीं है । सिक्योरिटी को सबसे जादा महत्व इस Kaspersky os  में दिया गया है । 

 ऑनलाइन जो वेबसाइट server  या फिर एप्लीकेशन server  होते है उसमे linux  ऑपरेटिंग सिस्टम या फिर linux  base  ऑपरेटिंग इस्तेम को जादा  सुरक्षित माना  जाता है । लेकिन कुछ सालो से  DDoS attacks , cross site scripting जैसे अटैक ने server  सिक्योरिटी संभाल ने वालो की रातों  की नींद उड़ा  दी है  । Kaspersky os  हैकिंग को रोकने के लिए ये ऑपरेटिंग सिस्टम ला रही है । मेरे मुताबिक Kaspersky कंपनी linux के जो server  है उनके लिए एक विकल्प लाने  जा रही है । अब Kaspersky os  कितनी सफल होती है ये तोह वक्त ही बताएगा ।  


source : http://thehackernews.com/2016/1/kaspersky-operating-system.html 


 

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017

Netflix के videos देखिये ubuntu में

with 0 Comment



Netflix और Canonical दोनों के सहयोग से Netflix videos आप ubuntu  में भी देख सकते हो

कैसे देखा जाये तोह Netflix videos  आप वेबसाइट तथा android  एप्लीकेशन इनस्टॉल करके भी देख सकते हो ।
लेकिन जो ubuntu  यूजर है वह google chrome  browser  अपने ubutnu सिस्टम में इनस्टॉल करके Netflix के वीडियोस देख सकता है

अब आप सोच रहे होंगे की browser में  देखना है तो ऑपरेटिंग सिस्टम कोई भी हो क्या फरक  पड़ता है ???

तोह में आप को बता दू  की फरक  पड़ता है, शायद आप को नहीं लेकिन Netflix को जरूर पड़ता है । Netflix वेबसाइट कोनसे सिस्टम जड़ देखी जाती है , कोनसे यूज़र्स  क्या देखते है उस से Netflix को फरक  पड़ता है ।

अगर Netflix चाहे तोह ubuntu  में जो भी Netflix browser  से देख रहा है वह बंद भी क्र सकता है । लेकिन Netflix, ubuntu ऑपरेटिंग सिस्टम में और काम कर रहा है अपनी सर्विस का दायरा बढा रहा है इसका मतलब Netflix नई तरह की audience  को अपने तरफ आकर्षित करना चाहता है । कैसे लोगो को टारगेट कर रहा है या फिर करना चाहता है जो की ubuntu  का इन्स्तमाल क्र रहे है ।

भविष्य में Netflix और  Canonical का सहयोग बढे और भी कुछ नए नए products  और services  हमे देखने मिले तोह मजा आ जायेगा।

source : https://insights.ubuntu.com/2014/10/10/watch-netflix-in-ubuntu-today/

गुरुवार, 17 नवंबर 2016

reality check of "Linux Root Shell Just By Pressing 'ENTER' for 70 Seconds"

with 0 Comment

७० सेकेंड में linux हैक (linux login hack within 70 second)

with 0 Comment
if you enables Encryption of your hard drive at time of Linux installation then you are in big trouble 



At time of installation setup ask to encrypt your hard drive 

its up to user to select these options but most of ATM, Airlines and other cloud system choose these option for encrypt hard drive.

if you choose these option at time of installation then need to set a password to enable encryption/decryption 

(जब आप linux इंस्टाल कर रहे होते है उस समय एक ऑप्शन होता है की आप अपने हार्ड डिस्क को encrypt करना चाहते हो क्या ?

ये ऑप्शन यूजर चाहे तोह सेलेक्ट कर सकता है या नहीं 

अगर आप ऊपर स्क्रीन पर दिया हुआ cryptosetup का ऑप्शन चुनते हो तोह आपको एक पासवर्ड सेट करना पड़ता है जो की बादमे आपकी हार्ड डिस्क को encrypt या फिर decrypt करने के काम में आता है 
)



when you start your Linux system then first you need to type cryptosetup password  

(जब आप linux सिस्टम को चालू करते हो तब आपको वोह पासवर्ड सबसे पाहिले पूछा जाता है )


after that you can normally authenticate your Linux system 
(उस के बाद आपको स्क्रीन लॉक या फिर normal लॉग इन का पासवर्ड पूछा जाता है )


it look like super security but some bugs found at cyptosetup login 
just press enter for 70 to 90 seconds  when linux ask to enter unlock disk sda5_crypt

after that root shell jump on your machine and you can access all files using linux commands without having any password

(ये एक तरह से डबल सिक्यूरिटी लगती है लेकिन cryptosetup में कुछ कमी की वजह से डबल सिक्यूरिटी जीरो सिक्यूरिटी में बदल जाती है 

इसका कारन ये है की, cryptosetup जो सिस्टम चालू होने से सबसे पाहिले पासवर्ड पूछा जाता है तब आप को सिर्फ ७० सेकोउन्द के लिए enter key दबाके रखनी है और linux का shell आपके स्क्रीन पर आ जायेगा 
जिस से आप उस सिस्टम की कोई भी फाइल एक्सेस कर सकते हो वोह भी बिना पासवर्ड जाने 
)



Blogger द्वारा संचालित.