मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017

Netflix के videos देखिये ubuntu में

with 0 Comment



Netflix और Canonical दोनों के सहयोग से Netflix videos आप ubuntu  में भी देख सकते हो

कैसे देखा जाये तोह Netflix videos  आप वेबसाइट तथा android  एप्लीकेशन इनस्टॉल करके भी देख सकते हो ।
लेकिन जो ubuntu  यूजर है वह google chrome  browser  अपने ubutnu सिस्टम में इनस्टॉल करके Netflix के वीडियोस देख सकता है

अब आप सोच रहे होंगे की browser में  देखना है तो ऑपरेटिंग सिस्टम कोई भी हो क्या फरक  पड़ता है ???

तोह में आप को बता दू  की फरक  पड़ता है, शायद आप को नहीं लेकिन Netflix को जरूर पड़ता है । Netflix वेबसाइट कोनसे सिस्टम जड़ देखी जाती है , कोनसे यूज़र्स  क्या देखते है उस से Netflix को फरक  पड़ता है ।

अगर Netflix चाहे तोह ubuntu  में जो भी Netflix browser  से देख रहा है वह बंद भी क्र सकता है । लेकिन Netflix, ubuntu ऑपरेटिंग सिस्टम में और काम कर रहा है अपनी सर्विस का दायरा बढा रहा है इसका मतलब Netflix नई तरह की audience  को अपने तरफ आकर्षित करना चाहता है । कैसे लोगो को टारगेट कर रहा है या फिर करना चाहता है जो की ubuntu  का इन्स्तमाल क्र रहे है ।

भविष्य में Netflix और  Canonical का सहयोग बढे और भी कुछ नए नए products  और services  हमे देखने मिले तोह मजा आ जायेगा।

source : https://insights.ubuntu.com/2014/10/10/watch-netflix-in-ubuntu-today/

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Blogger द्वारा संचालित.